आप सभी लोगों का हमारे हिंदी ब्लॉग ‘MOM KIDS EDUCATION’ में स्वागत है. इस नाम से हमारा एक YouTube चैनल और Facebook पेज भी है. दोस्तों हमारी इस वेबसाइट में आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में ARTICLES पढ़ने को मिलेंगे. जैसे- प्रेगनेंसी, पेरेंटिंग टिप्स, चाइल्ड एंड बेबी केयर, हेल्थ और फिटनेस, एजुकेशन, पर्सनल डेवलपमेंट, होम रेमेडी, मिसलेनियस आदि.
About Me (Preetika Semwal)
मैं प्रीतिका सेमवाल, एक गृहणी और एक माँ हूँ और साथ ही साथ एक अध्यापिका भी रह चुकी हूँ. लॉकडाउन के दौरान मेरे मन में ये विचार आया कि जिन Topics को मैं ज्यादा पढ़ती हूँ और जिनमें मेरा interest है क्यों न उनके बारे में लिखना शुरू करूँ ताकि दूसरे लोगों तक भी मैं अपने Knowledge और अपने Experience को शेयर कर सकूं.
लिखने का थोड़ा बहुत शौक तो बचपन से ही था. इसलिए सोचा कि क्यों न इस शौक को ही प्रोफेशन में बदल लिया जाए क्योंकि अक्सर ये सुनते आए हैं कि यदि आप अपने Passion को ही Profession बना लेते हैं तो उसमें आपके सफ़ल होने की संभावना और भी अधिक बढ़ जाती है.
अपनी वेबसाइट (ब्लॉग) को शुरू करने के साथ-साथ मैंने SEO के बारे में भी पढ़ना शुरु किया जैसे Keyword Research से लेकर Photoshop, Social Media Optimization, WordPress आदि चीज़ें सीखने में मेरे Husband ने मेरी काफी मदद की और मैं लगातार इस फ़ील्ड में कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूँ.
धीरे-धीरे ये सभी काम सीखते हुए इस काम में मुझे अब मज़ा आने लगा है और मेरी यही कोशिश रहती है कि अपनी वेबसाइट या अपने ब्लॉग को और ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जाए.
मेरी इस वेबसाइट को बनाने का प्रमुख उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना एवं लोगों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराना है जो वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी उनके काम आ सके. इस वेबसाइट के अंतर्गत् अलग-अलग Categories बनाई गई हैं जिनमें अलग-अलग टॉपिक्स के बारे में जानकारी दी गई हैं. जैसे- प्रेगनेंसी, पेरेंटिंग टिप्स, चाइल्ड एंड बेबी केयर, हेल्थ और फिटनेस, एजुकेशन, पर्सनल डेवलपमेंट, होम रेमेडी, मिसलेनियस आदि.
DISCLAIMER:
हमने अपने चैनल और वेबसाइट पर अपने व्यक्तिगत अनुभवों को शेयर किया है, अतः आपसे अनुरोध है कि आप किसी भी उपचार या किसी भी तरह की मेडिसिन लेने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें |